15 Dec 2025, Mon
Breaking

छत्तरगढ़ डीएफओ दिलीप सिंह राठौड़ का रात्रिकालीन निरीक्षण वन अपराधियों पर सख्त निगरानी के निर्देश

विभिन्न रेंजों और नाकों पर रात्रि निरीक्षण

छत्तरगढ़।
वन मंडल छत्तरगढ़ के डीएफओ दिलीप सिंह राठौड़ ने गुरुवार देर रात विभाग के अधीन आने वाली विभिन्न रेंजों और नाकों का रात्रिकालीन निरीक्षण किया। उन्होंने रात के समय गश्त कर रहे वनकर्मियों की लोकेशन पर अचानक पहुंचकर मौके पर जांच की और गश्त की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
राठौड़ ने बताया कि बढ़ती सर्दी के इस मौसम में वन अपराधियों की गतिविधियां तेज हो जाती हैं, इसलिए विभाग पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में नियमित रात्रि गश्त जारी रखी जाए, ताकि किसी भी प्रकार के अवैध वन अपराध को पहले ही रोका जा सके।

दंतौर रेंज में नाका 66 आरडी और 2 केएलडी का निरीक्षण

रेंजर भैरवेंद्र सिंह दंतौर ने बताया कि डीएफओ दिलीप सिंह राठौड़ ने रात्रि के दौरान दंतौर रेंज के नाका 66 आरडी एवं नाका 2 केएलडी का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद स्टाफ से फोन पर लोकेशन ली और स्वयं उनकी बताई हुई जगहों पर जाकर गश्त करते हुए कर्मचारियों को चेक किया।

निरीक्षण के दौरान डीएफओ ने वन कर्मियों को कहा कि रात्रि गश्त में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को वन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

अपराधियों में भय और वन सुरक्षा पर जोर

डीएफओ राठौड़ ने बताया कि छत्तरगढ़ वन मंडल के अधीन सभी रेंजों में समय-समय पर रात्रिकालीन निरीक्षण अभियान चलाया जाता है, ताकि वन अपराधियों में भय का माहौल बना रहे और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को अंजाम देने से पहले ही रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि “वन सुरक्षा सिर्फ विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। वन क्षेत्र की सुरक्षा में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है, जिससे अपराधी तत्वों को रोकने में सहायता मिल सके।”

पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश

निरीक्षण के दौरान डीएफओ राठौड़ ने यह भी कहा कि वन संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण बचाने का संदेश समाज में फैलाना आवश्यक है।
उन्होंने अपील की कि लोग पेड़ों को काटने से रोकें, अधिकाधिक वृक्षारोपण करें और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली का संवेदनशील वातावरण बनाए रखें।

छत्तरगढ़ की सभी रेंजों को मिले निर्देश

रात्रि गश्त के इस विशेष अभियान के दौरान रेंज बेरियावाली, रेंज 61 आरडी केवाईडी, रेंज छत्तरगढ़ एवं रेंज सत्तासर के समस्त स्टाफ को राठौड़ ने रात्रिकालीन गश्त नियमित रूप से करने, सतर्क रहने और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।

शिक्षा