3 Jul 2025, Thu
Breaking

पूगल में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने किया योगाभ्यास में सहभाग

Zeeupdate rajsthan Dalip nokhwal

बीकानेर। पूगल,
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज उपखंड मुख्यालय पूगल में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने उपस्थित होकर योगाभ्यास में भाग लिया और योग के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्रवण सिंह शेखावत द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न योग क्रियाएं करवाई गईं।
ब्लॉक स्तरीय इस योग आयोजन में BDO गोपाराम मेघवाल, CBO मुकेश मेघवाल, तहसीलदार अशोक पारीक, देवीलाल मेघवाल, सवाई सिंह तंवर, डुगर सेन, नरेंद्र सारण सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामीणजन और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

विधायक डॉ. मेघवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “योग शरीर, मन और आत्मा का सामंजस्य है, जो जीवन में संतुलन और शांति लाता है। आज के समय में योग को जीवन का हिस्सा बनाना अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

शिक्षा