Zeeupdate rajsthan News|Dalip nokhwal
खाजूवाला में अवैध सट्टा गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जलदाय विभाग कार्यालय के सामने सट्टा पर्ची की खाईवाली करते 13 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी कैलाश साधू, सीओ अमरजीत चावला तथा थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया उनमें राजकुमार पुत्र मंगलाराम, भूपेंद्र पुत्र साजना राम, राकेश पुत्र मालाराम, रेवंत राम पुत्र जेठाराम, बन्नाराम पुत्र जगदीश, राजकुमार पुत्र डोंगर राम, बुधराम पुत्र बिंदर सिंह, साहब सिंह पुत्र वीर सिंह जाति मजहबी, मेवाराम पुत्र रामलाल, प्रेम सोलंकी पुत्र शंकरलाल, महेंद्र सिंह पुत्र खेत सिंह और ममता राम पुत्र उम्मेदाराम शामिल है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने सट्टा पर्चियों के साथ 17 हजार 890 रुपए की नकद राशि बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई में एएसआई श्रवण कुमार, हैड कांस्टेबल धारासिंह मीणा, कांस्टेबल समय सिंह, विक्रम सिंह, सुमन मकानी और रामकुमार आदि शामिल रहे। थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि क्षेत्र में सट्टा जैसे गैरकानूनी कार्यों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।