राजस्थान में 5 दिन बाद बारिश की संभावना; गंगानगर, हनुमानगढ़ में हो सकती है बरसात

राजस्थान में आज बारिश का दौर थम गया। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश नहीं हुई। अगले 4 दिन यानी 9 सितम्बर तक प्रदेश में बारिश होने के कोई आसार भी नहीं है। हालांकि बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम डेवलप हो रहा है। ये संभावना जताई जा रही है कि इस सिस्टम के कारण 11 सितम्बर के बाद गुजरात से लगते हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में मध्य बंगाल की खाड़ी में सिस्टम विकसित हो रहा है और इसके लो प्रेशर एरिया या डिप्रेशन में कन्वर्ट होने की संभावना है। 8 सितम्बर तक ये सिस्टम पूर्वी भारत के तटों से आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा, जो उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्से, गुजरात और महाराष्ट्र में अगले 3-4 दिन सक्रिय रहेगा। इस सिस्टम के असर से इन राज्यों में बारिश होगी। इसी सिस्टम के असर से राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

गंगानगर में दिन का पारा 38 डिग्री के पार पहुंचा
राज्य में मौजूदा समय में मौसम साफ है और धूप निकल रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान पिलानी, सीकर, फलौदी, चूरू, बीकानेर, गंगानगर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर जिले में 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं जयपुर, अलवर, बाड़मेर और जैसलमेर में भी दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक आज प्रदेश के उत्तरी हिस्से गंगानगर, हनुमानगढ़ को छोड़कर शेष हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा। इन दो जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान मौसम में बदलाव होने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। 7, 8, 9 सितम्बर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। कहीं-कहीं स्थानीय स्तर पर नमी के चलते आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश होने की संभावना कम है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 33.4 23
भीलवाड़ा 32.5 23.4
वनस्थली (टोंक) 35.8 25.2
अलवर 34.2 25.2
जयपुर 34.1 26.4
पिलानी (झुंझुनूं) 36.7 24.3
सीकर 35.5 21.5
कोटा 33.5 24.7
चित्तौड़गढ़ 33.4 23.4
उदयपुर 31.6 22.9
बाड़मेर 34.1 25.7
जैसलमेर 34.5 23.9
जोधपुर 33.5 24.5
बीकानेर 35.7 24
चूरू 37.2 22.7
गंगानगर 37.5 25.8

Featured Posts

सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�

राजस्थान में आज बारिश का दौर थम गया। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के किसी भ�

विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कि

राजस्थान में आज बारिश का दौर थम गया। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के किसी भ�

खाजूवाला नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार के निलम्बन पर रोक,सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब।

राजस्थान में आज बारिश का दौर थम गया। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के किसी भ�

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुक्रवार से होगी प्रारम्भ प्रभारी मंत्री कटारिया हर्षो

राजस्थान में आज बारिश का दौर थम गया। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के किसी भ�
Join Whatsapp