4 Apr 2025, Fri
Breaking

महिला के गले से सोने की चैन खींचकर भागा अज्ञात मोटरसाईकिल सवार

खाजूवाला, खाजूवाला में महिला के गले से चेन खींचने की घटना सामने आई है। इस संबंध में दजनो महिला पुरुष पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।

प्रार्थी हरीश कुमार के अनुसार मेरे छोटे भाईयो की पत्नियां सरोज देवी व निर्मला देवी मंगलवार सांय 7:50 बजे दूध लेने वार्ड नंबर 19 में मदन के घर के पास वाली गली में आ रही थी, तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार सामने से मुंह पर कपड़ा ढका हुआ आया, जिसने हरे रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। उसने सरोज देवी के गले से सोने की चैन उतार ली और अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तेज गति से भाग गया। सोने की चैन का वजन लगभग 20 से 22 ग्राम था। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने के लिए थाना अधिकारी को परिवाद दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *