4 Apr 2025, Fri
Breaking

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित पुरस्कृत हुए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक

बीकानेर, शिक्षक दिवस के अवसर पर समग्र शिक्षा कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम सोमवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेंद्र सिंह भाटी थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कारी और जिम्मेदार नागरिक बनाना प्रत्येक शिक्षक का सबसे बड़ा दायित्व होता है। प्रत्येक शिक्षक इस पर खरा उतरने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान अच्छी परंपरा है। पुरस्कार प्राप्त शिक्षक और अधिक समर्पण के साथ कार्य करें और दूसरे शिक्षक इससे प्रेरणा लें।

एडीपीसी गजानंद शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जिला और सभी ब्लॉक स्तर पर तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसी क्रम में बीकानेर शहर में आयोजित कार्यक्रम मैं जिला स्तर पर बजरंग सिंह, बहादुर सिंह और प्रमोद कौशिक को सम्मानित किया गया। वहीं बीकानेर ब्लॉक स्तर पर ललिता स्वामी, चंदन तलरेजा और ज्योति सारस्वत का सम्मान किया गया।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने शिक्षक दिवस के महत्त्व, सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी दी। शिव शंकर चौधरी ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *