4 Apr 2025, Fri
Breaking

चिरंजीवी योजना के राज्य सलाहकार ने किया निजी अस्पतालों का निरीक्षण चिकित्सकों व अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

बीकानेर, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के राज्य सलाहकार आईईसी नवल किशोर व्यास ने पंजीकृत तीन निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर दी जा रही निशुल्क सेवाओ का जायजा लिया। एपेक्स हॉस्पिटल, कोठारी अस्पताल तथा आयुष्मान हार्ट केयर अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। विशेषकर योजना की समुचित ब्रांडिंग तथा नवीनतम साइन बोर्ड लगाने, हेल्प डेस्क को सशक्त बनाने तथा योजना में पंजीकृत शत-प्रतिशत लाभार्थियों को निशुल्क भर्ती व ऑपरेशन की सेवाएं देने के निर्देश दिए। मौके पर भर्ती मरीजों से बात कर दी जा रही सेवाओंं की फीडबैक प्राप्त की। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता व जिला कार्यक्रम समन्वयक चिरंजीवी ईशान पुष्करणा मौजूद रहे।

योजना को लेकर स्वास्थ्य भवन सभागार में जिला व खंड स्तरीय अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को राज्य सरकार की महानतम फ्लैगशिप योजना बताते हुए आगामी 2 माह में शत-प्रतिशत परिवारों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने 18 सितंबर से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान के दौरान भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी घर घर पहुंचाने और पंपलेट वितरण करने के निर्देश दिए। राज्य सलाहकार व्यास ने योजना का बारीकी से प्रशिक्षण दिया। योजना में जोड़े गए नवीनतम प्रावधानों तथा प्रक्रियाओं को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत एक परिवार को अब 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है जबकि उच्च स्तर के ट्रांसप्लांट व सर्जरी जैसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट, लिवर ट्रांसप्लांट, कोकलियर इंप्लांट्स जैसे उपचार हेतु पृथक वित्तीय व्यवस्था रहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना की भी जानकारी दी। इस परमेश्वर पर डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डॉ सी एस मोदी, पीबीएम अस्पताल से डॉ लवलीन, समस्त ब्लॉक सीएमओ, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *