25 सितंबर को होगी ‘बीटिंग रिट्रीट’ सेरेमनी, बीएसएफ की तैयारियां पूर्ण।

खाजूवाला।पंजाब के वाघा बार्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी परेड देखने की हर हिन्दुस्तानी मन में रहती है लेकिन अब ये ही सेरेमनी इसी सितंबर माह में पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर से 120 किमी. दूर खाजूवाला बॉर्डर पर आयोजित होगी। इससे पहले जैसलमेर के तनोट में भी परेड शुरू हो चुकी है। अब खाजूवाला में भी परेड वाघा बॉर्डर की तरह भव्य होगी, जिसमें वाघा बॉर्डर से तुलना की जाए तो फर्क सिर्फ इतना होगा कि पाकिस्तानी रेंजर्स नहीं होंगे, जबकि संपूर्ण परेड व बीएसएफ के सीमा प्रहरियों के करतब सहित संपूर्ण आयोजन वैसा होगा। बीकानेर सेक्टर के बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वाघा बॉर्डर की तर्ज पर अब सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में भी आमजन को परेड जल्द देखने को मिलेगी। ऐसे में 114वीं बटालियन बीएसएफ कमांडेंट महेन्द्र सिंह के निर्देशन में

114वीं बीएसएफ बटालियन खाजूवाला के द्वारा खाजूवाला के राजीव सर्किल के पास बीएसएफ ग्राउंड में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और इसी महीने की 25 सितंबर को यहां पर एक भव्य कार्यक्रम परेड का आयोजित किया जाएगा। इसमें वाघा बॉर्डर की तर्ज पर बीएसएफ के जवान परेड के साथ-साथ अपने विभिन्न करतब दिखाएंगे। इसके अलावा आमजन को भी देश के वीरों का साहस और शौर्य गाथा को नजदीक से जानने का मौका भी मिलेगा, जो आमजन के लिए गर्व का विषय होगा। वहीं खाजूवाला में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू होने के साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े इस क्षेत्र के लोग आर्थिक रूप से सुधार होने की आशा कर रहे हैं। खाजूवाला में बीएसएफ द्वारा बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत करवाने के बाद हर रविवार को परेड करवाएं जाने की बात कही जा रही हैं फिर परेड देखने आने वाले पर्यटकों के आवागमन से इस क्षेत्र के व्यापारिक जनजीवन और भी असर पड़ेगा। हालांकि लोगों को आशा है कि जिस तरह वाघा बॉर्डर पर रोजाना हजारों लोग आते हैं। इसी तरह इस खाजूवाला बॉर्डर व परेड़ देखने के लिए पभी पर्यटक आएंगे, जिससे क्षेत्र का विकास होगा। दूसरी तरफ 114वीं सीसुब खाजूवाला के कमाडेंट महेंद्र सिंह के नेतृत्व में बीएसएफ की महिला व पुरुष जवानों द्वारा बीएसएफ कैंपस में परेड रिहर्सल तैयारियां प्रतिदिन की जा रही हैं। गौरतलब रहे कि डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने खाजूवाला में पिछले दिनों परेड ग्राउंड की संपूर्ण तैयारियों के साथ-साथ रिहर्सल का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

Featured Posts

सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�

खाजूवाला।पंजाब के वाघा बार्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी परेड

विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कि

खाजूवाला।पंजाब के वाघा बार्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी परेड

खाजूवाला नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार के निलम्बन पर रोक,सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब।

खाजूवाला।पंजाब के वाघा बार्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी परेड

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुक्रवार से होगी प्रारम्भ प्रभारी मंत्री कटारिया हर्षो

खाजूवाला।पंजाब के वाघा बार्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी परेड
Join Whatsapp