औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए उद्योग संघों के साथ समन्वय से काम करे रीको -जिला कलक्टर जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तारण के लिए रीको, उद्योग संघों के साथ समन्वय करते हुए काम करे।
विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बुधवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समन्वय के अभाव में छोटी-छोटी समस्याएं निस्तारित नहीं हो पाती हैं, इसे देखते हुए रीको नियमित रूप से उद्योग संघों के साथ चर्चा करते हुए काम की प्राथमिकताएं को तय करे। उन्होंने कहा कि सड़क, नाली निर्माण सहित विभिन्न कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाए। इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर रीको इसकी जांच करवाए।
बैठक में नापासर औद्योगिक क्षेत्र को 33 केवी जीएसएस के लिए अलग लाइन दिलवाने, नापासर में कृषि उपज मंडी के लिए दुकानों का आवंटन करवाने, मृत पशुओं को डालने के लिए पंचायत द्वारा गोचर में जगह उपलब्ध करवाने जैसी मांगों पर चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि दीपावली के मद्देनजर पटाखों की अस्थाई दुकानें आवंटन करने के लिए स्थान निर्धारित कर आवेदन लेने की कार्यवाही प्रारंभ की जाए।
रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में नाला निर्माण संबंधी शिकायत पर जिला कलक्टर ने इसकी जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। दंतोर ग्रामीण क्षेत्र में प्लास्टर ऑफ पेरिस की इकाइयों के लिए विद्युत लाइन बिछाने का अगले 15 दिन में कार्य पूर्ण करने को कहा। करणी औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई और सड़क पेचवर्क कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रीको नालों की स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव भी भिजवाए।
जिला कलक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं की जब्ती की कार्यवाही में गति लाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि रीको द्वारा विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में जिस कार्य के लिए दुकान का आवंटन किया गया है, वह भूखंड उसी कार्यवाही में इस्तेमाल हो यह सुनिश्चित किया जाए।इसके अतिरिक्त किसी अन्य काम के लिए उपयोग में लिया पाए जाने पर रीको द्वारा भूखंड आवंटन के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए।
रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में सड़क मरम्मत के कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए जिला कलक्टर ने जीएम जिला उद्योग केंद्र को क्वालिटी कंट्रोल के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। बैठक में उद्योग संघों की ओर से औद्योगिक क्षेत्रों में साफ सफाई, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था दुरुस्तीकरण, सड़क मरम्मत, पैचवर्क सहित विभिन्न आवश्यकताओं के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया, कमल कल्ला, रमेश अग्रवाल सहित अन्य उद्यमी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Featured Posts

सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�

बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की समस्य�

विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कि

बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की समस्य�

खाजूवाला नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार के निलम्बन पर रोक,सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब।

बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की समस्य�

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुक्रवार से होगी प्रारम्भ प्रभारी मंत्री कटारिया हर्षो

बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की समस्य�
Join Whatsapp