खाजूवाला, पूगल ब्रांच की पीबी नहर के आरडी 153 पर नहर में कटाव आया। नहर में कटाव आने से अन्तिम छोर के किसानों की फसल पर संकट के बादल मंडरा चुके हैं। इस समय किसानों को पानी की अत्यधिक जरूरत है। नहर टूटने से पास के खेत मे 25 से 50 बीघा भूमि जलमग्न हो चुकी हैं। यहां किसान द्वारा ग्वार की फसल का बिजान भी किया गया था। वहां पर खड़ी फसल पानी मे डूब गई हैं। वहीं एक किसान के दो टयूब्वेल में पानी भरने से खराब होने की आशंका हैं। इस मौके पर पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल ने दुरभाष पर कलेक्टर, सिंचाई विभाग के चीफ से वार्ता कर जिन किसानों की बारिया पीटी हैं उनको अतिरिक्त पानी चलाकर उन किसानों के खेतो की फसल बचाने की मांग की। जिस किसान की नहर टूटने से फसल जलमग्न हुई हैं उसे उसकी फसल का मुआवजा व बीमा क्लेम दिलवाने की मांग की हैं। वहीं नहर टूटने का कारण पता लगाने की मांग की गई। इस मौके प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष खलील पड़िहार, तहसीलदार गिरधारी सिंह, थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत, सिंचाई विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचे रहे। किसान नेता मदन पूनियां के नेतृत्व में अन्तिम छोर के किसानों ने पहुंचकर विरोध भी जताया व जल्द से जल्द नहर को सही कर अतिरिक्त पानी दिलवाने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी।
पूगल ब्रांच की पीबी नहर के आरडी 153 पर आया कटाव, अंतिम छोर के किसानों की बारियां पीटी, पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने मौके पर।
