डीएपी खाद की मांग को लेकर पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल संभागीय आयुक्त से मिले,दिया ज्ञापन।

खाजूवाला,बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के किसानों से जुड़े डीएपी व यूरिया खाद के मुद्दे को लेकर ज्ञापन देकर बताया कि खाजूवाला विधानसभा में लगभग 65 हजार हैक्टेयर सरसों, 40 हजार हैक्टेयर चना, 15 हजार हैक्टेयर गेहूं का क्षेत्र है और सरसों का बिजान भी शुरू हो चुका है। लेकिन यूरिया खाद तो जरूर मिल रही है लेकिन डीएपी खाद किसानों को नहीं मिल पा रही हैं। इसलिए डीएपी के बिना किसानों को बिजान को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसलिए किसान हित में डीएपी के 2-3 रैंक लगवाकर पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध करवाने की मांग की हैं। ताकि किसानों को पूरे दिन लाईनों में खड़े होकर बैरंग नहीं लौटना पड़ा। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व सरपंच माधोसिंह भाटी, पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष भंवरदास स्वामी, भाजपा नेता सवाईसिंह तंवर, तोलाराम कूकणा आदि मौजूद रहे।

ज्ञात रहे कि विधानसभा खाजूवाला क्षेत्र में सरसों की बिजाई का समय नजदीक है। इसलिए बिजान को देखते हुए बाजार में डीएपी रासायनिक खाद की मांग भी बढ़ गई है। स्थिति यह है कि खाजूवाला में अभी मांग के अनुसार किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो रही है।
खाजूवाला में शुक्रवार को डीएपी के 1300 बैग पहुंचे लेकिन किसानों की मांग के अनुसार 20 हजार बैग चाहिए। परंतु डीएपी खाद मिलने की सूचना के बाद किसान नई अनाज मंडी में जब खाद लेने को पहुंचे तो उन्हें निराशा हाथ लगी। पर्याप्त मात्रा में डीएपी नहीं मिलने पर किसानों ने रोष जताया।किसान शिवदत सीगड़ का कहना है कि 10 थैले डीएपी खाद की मांग करने पर केवल 2 थैले ही दिए जा रहे हैं। इससे किसान वर्ग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ किसानों ने कहा कि सभी सेंटर की चैकिंग की जाए, जिससे मनमाने तरीके से वितरण पर रोक लग सके।
इनका क्या कहना है:-
कृषि विभाग खाजूवाला के अधिकारी पृथ्वीराज का कहना है कि जैसे ही खाजूवाला डीएपी पहुंच रही है वैसे ही किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही है।

Featured Posts

सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�

खाजूवाला,बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश

विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कि

खाजूवाला,बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश

खाजूवाला नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार के निलम्बन पर रोक,सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब।

खाजूवाला,बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुक्रवार से होगी प्रारम्भ प्रभारी मंत्री कटारिया हर्षो

खाजूवाला,बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश
Join Whatsapp