एनएसएस के स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता और पौधारोपण अभियान। राष्ट्रीय सेवा योजना के दिवस पर जगदम्बा पी.जी महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम आयोजित।
खाजूवाला,जगदम्बा पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान सह बागवानी के तहत पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें महाविद्यालय परिसर तथा करणी माता मंदिर में अनावश्यक रूप उगे झाड, झखाङ को हटाया गया खरपतवार की साफ-सफाई के साथ ही अलग-अलग तरह के पौधे भी लगाए।
इसी क्रम में जगदम्बा पीजी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना तीनों इकाइयों द्वारा स्वयं सेवकों के माध्यम से समय- समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास करना शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है। इस उद्देश्य की पूर्ति में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मील का पत्थर साबित हो रही है। विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के भाव को लेकर महाविद्यालय परिसर में स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम सह पौधारोपण कार्य किया गया। जिसमें एनएसएस के सभी छात्र- छात्राओं ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई प्रभारी धन्नाराम चौहान, गुरमीत सिंह व रामदयाल द्वारा प्रेरणास्पद उद्बोधन देकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण जीवनदान के समान है। जिस प्रकार एक व्यक्ति का जीवन बचाने के लिए किया गया कार्य जीवनदान माना जाता है। उसी प्रकार पौधरोपण संपूर्ण मानवता की रक्षा के लिए उठाया गया कदम है। इससे न सिर्फ वर्तमान पीढ़ी को लाभ मिलेगा अपितु आने वाली पीढ़ियां भी लाभान्वित होंगी।