7 Apr 2025, Mon
Breaking

कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में खोखरांवाली ने बांडा को हराया

खोखरांवाली। महान क्रांतिवीर शहीद भगत सिंह की याद में द्वितीय शुद्ध ग्रामीण अंडर 63 के.जी. कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच बांडा वर्सेस खोखरांवाली के मध्य राजकीय विद्यालय 78 आरबी (फौजुवाला) रायसिंहनगर में खेला गया।

इस कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में खोखरांवाली ने बांडा को हराकर फाइनल मैच जीतने के साथ-साथ ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
आयोजनकर्ताओं के अनुसार खोखरांवाली एवं बांडा में खेले गए फाइनल मुकाबले में खोखरांवाली का स्कोर 27 व बांडा का स्कोर 7 रहा तथा जिसमें बेस्ट रेडर नवी बराड रहे।
इस द्वितीय शुद्ध ग्रामीण अंडर 63 के.जी. कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता फौजुवाला स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य तथा ग्रामवासी रहे, जिसमें विशेष सहयोग पूर्व सरपंच फौजुवाला जगदीश गोदारा का रहा।

जीत के इस अवसर पर पूर्व सरपंच बलजिंद्र सिंह जोशन, भाजपा ओबीसी मोर्चा बांडा मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र वरयाह, आईटीआई सेल प्रभारी अमृतपाल सैनी, कांग्रेस के युवा नेता बलराम भट्ट इत्यादि गांव के जनप्रतिनिधियों सहित अनेक युवाओं ने शुभकामनाएं देते हुए पूरी टीम को बधाइयां दी। इस मौके पर पूर्व सरपंच बलजिंद्र सिंह जोशन युवाओं को नशे से दूर रहकर इस तरह खेलों के माध्यम से अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि खेल को खेल की ही भावना से खेलें ताकि इसके दूरगामी परिणाम अच्छे और सच्चे आएं।