खोखरांवाली।शाखा की टेलो पर कम पानी चलने की शिकायत को लेकर एक्सईएन के.एल. बैरवा व रायसिंहनगर विधायक बलबीर सिंह लूथरा एसजेएम माइनर, एसपीएस माइनर एवं पीटीडी माइनर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टेलो पर लगभग 8 हिस्से का पानी चल रहा था जिस पर विधायक महोदय ने तुरंत प्रभाव से एक्सईएन के.एल. बैरवा चर्चा कर दूरभाष के जरिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाते हुए बिना किसी विलंब के टेलो पर पानी पूरा करने हेतु निर्देश दिए।
इस दौरान जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह सन्धू, अध्यक्ष हरनेक सिंह गिल, बाण्डा मंडल अध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह सिद्धु, पूर्व अध्यक्ष अजायब सिंह, दलजिन्द्र काका, दर्शन सिंह, संदीप सिंह बराड़, जगदीश सिंह, मुखत्यार सिंह, बख्शीश सिंह, ओमप्रकाश, कालूराम, जगसीर सिंह, राज सिंह, भीम सिंह, जगदीश कुमार, सोहनलाल, सतपाल नायक, अमरीक सिंह, गोविंद, बालकृष्ण, ईकबाल सिंह, जगरूप सिंह बुट्टर, लखविन्द्र सिंह बुट्टर सहित अनेक किसान मौजूद रहे।