अनूपगढ़/बूटासिंह चहल। विधायक बलबीर सिंह लूथरा ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत संगराना के 23, 25, 76, 77 आरबी इत्यादि गांव में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम कि योजना के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
विधायक लूथरा ने इंटरलॉकिंग सड़क मय नाली निर्माण मक्खन सिंह के घर से गुरमीत सिंह के घर की और चक 25 आरबी स्वीकृत राशि 2.70 लाख, इंटरलॉकिंग सड़क मय नाली निर्माण पूर्व निर्मित सीसी सड़क से गुरुद्वारा साहिब की और व अजायबसिंह के घर की और चक 25 आरबी स्वीकृत राशि 3.58 लाख़, इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण मुख्य सड़क से हरविंदर शर्मा के घर से होते हुए गुरदास महल के घर की और चक 23 आरबी उक्त शिलान्यास एसएफसी 6 टीएच जीपी मद स्वीकृत राशि 5.42 लाख, इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण सोहन सिंह के घर से लेकर तरसेम सिंह सेखों के घर की और चक 76 आरबी स्वीकृत राशि 2.58 लाख, खड़ंवजा सड़क निर्माण राधा स्वामी डेरे से सुखराम के घर की और चक 77 आरबी स्वीकृत राशि 2.89 लाख़ इन सभी विकास कारण का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
_लोकार्पण और शिलान्यास पर यह रहे मौजूद_
ग्राम पंचायत संगराना के क्षेत्र में लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर सरपंच मालाराम, उप सरपंच प्रतिनिधि मंगल सिंह, बाण्डा मंडल अध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह मंगा, समेजा मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष अलबेल सिंह, काला सेखों, पाल सिंह, दर्शन सिंह, बलकरण सिंह, बग्गा सिंह, सुखबीर सिंह, लक्खा सिंह, रखवीर सिंह, मनजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, रमनदीप सिंह, गुरलाब सिंह, कुलविंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, गुरभेज सिंह, अमरजीत सिंह, गुरजंट सिंह, गुरजंट सिंह, अवतार सिंह, जसवीर सिंह, छिंदा सिंह, पूर्व सरपंच मुख्त्यार सिंह, बोहड सिंह, तरसेम सिंह, गुरमेल सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, सोहन सिंह, चमकौर सिंह, गुरदास सिंह, अलबेल सिंह, हरपाल सिंह, मंगल सिंह, राज सिंह, जगराज सिंह, दरबारा सिंह, चरणजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सहदेव भांभू एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।