5 Apr 2025, Sat
Breaking

मेडता से ‘सांझीवालता यात्रा’ प्रारंभ होकर संत रविदास जी धाम फगवाडा ,पंजाब जाएगी।

दलीप नोखवाल, खाजूवाला। धर्मक्षेत्र मेडता में जन्मी, कृष्ण भक्तिमती मीरां और उनके गुरु पूज्य संत रविदास जी महाराज की स्मृति में गत वर्ष की भाँति इस बार भी चारभुजानाथ- मीराबाई मंदिर मेडता से ‘सांझीवालता यात्रा’ प्रारंभ होकर संत रविदास जी धाम फगवाडा पंजाब जाएगी।
सांझीवालता यात्रा खाजूवाला संयोजक श्यामसुंदर बंसल व सह संयोजक बलराज गेरा ने बताया कि मेडता से यात्रा देवोत्थनी एकादशी से प्रारंभ होकर खाजूवाला में कलश यात्रा के साथ करणी माता मंदिर में शाम 5.30 बजे पहुंचेगी। उसके बाद खाजूवाला कस्बे के राजीव सर्किल, सब्जी मंडी, भगत सिंह चोक, मदरसा रोड़, भैरू मोहल्ला,सीओ ऑफिस से अरोडावंश धर्मशाला में धर्मसभा का आयोजन रहेगा।
इस कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें श्यामसुंदर बंसल ने कहा की मुगल साम्राज्य के दौरान जो कुरीतियां भारतीय समाज में आई सती प्रथा, बाल-विवाह, रात्रि विवाह, घूँघट प्रथा तथा छुआछूत आदि उन कुरीतियों से भारतीय समाज को मुक्त करवाकर ईश्वर की भगती में लगाने का कार्य तथा समाज में फिर से नई चेतनता लेकर आने का कार्य भगती आन्दोलन के महान संतों, भगतों, गुरु साहिबानों ने भली-भांति किया है तथा समाज में समरस (एकरस) होकर जीने का मार्ग दिखाया है।ऐसे महान संतों, भगतों, गुरु साहिबानों के जीवन प्रसंगों को बार बार याद करना तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने समाज को सक्षम बनाना हमारा सभी का दायित्व है।इस बैठक मे श्याम सुंदर बंसल, बलराज गेरा,राजकुमार ठोलिया, श्याम सुंदर जागिंड, डॉ जे एस संधू,जगविंदर संधू, मोहनलाल सोनी, किशनलाल गेरा,हनुमान विशनोई,अमित ज्याणी, भोजराज मेघवाल,किशन गजरा व राजूराम नायक आदि मौजूद रहे।