5 Apr 2025, Sat
Breaking

एसडीएम का औचक निरीक्षण : अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस-विभागीय अधिकारियों कार्रवाई के निर्देश

पंचायत स्तरीय कार्मिकों को योजनाओं का प्रचार-प्रसार, सीडीपीओ को तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने के निर्देश

अनूपगढ़/बूटासिंह चहल। राज्य सरकार द्वारा ग्राम स्तर पर प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के अंतर्गत 72 जीबी ग्राम पंचायत का उपखंड अधिकारी सुश्री प्रियंका तलानिया द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी नें चिरंजीव योजना एवं पालनहार योजना की समीक्षा की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों को चिरजीव योजना के व्यापक प्रचार प्रसार कर शत प्रतिशत योजनान्तर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को उनके क्षेत्र में कोई भी पालनाहार का पात्र लाभार्थी वंचित नहीं रहे इस हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। इसके अलावा औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक अनुपस्थित पाए गए, जिनको कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

_आंगनबाड़ी, विद्यालय में “पोषाहार” का किया निरीक्षण_

उपखण्ड अधिकारी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 72 जीबी में मिड-डे-मिल के तहत अध्ययनरत बच्चों को उपलब्ध करवाए जाने वाले पोषाहार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पोषाहर में मीनू के अनुसार बच्चों को खिचड़ी एवं फलों का वितरण वि़द्यार्थियो को किया जाना पाया गया। उपखण्ड अधिकारी ने पोषाहार से संबंधित रिकॉर्ड के साथ ही उपलब्ध पोषाहार स्टॉक का भौतिक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान पोषाहार भण्डारण स्थल को साथ सुथरा रखने हेतु संबंधित पोषाहार प्रभारी को निर्देश दिए गए। पोषाहार निरीक्षण के पश्चात् विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मौके पर उपस्थित सुपरवाईजर ने अवगत करवाया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संबंधित ठेकेदार ने माह जून व सितम्बर को पोषाहार उपलब्ध करवा दिया गया है, परन्तु माह जुलाई व अगस्त 2022 को पोषाहार अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी अनूपगढ को तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवाने हेतु निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिए गए कि जिस माह का पोषाहार प्राप्त किया उसी माह की प्राप्ति रसीद संबंधित ठेकेदार को दी जावे तथा जिसकी पावती रसीद पत्रावली में संधारित रखी जावे।