5 Apr 2025, Sat
Breaking

भाषण प्रतियोगिता:भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत, विषय पर भाषण में सीता कुमारी रही विजेता।

दलीप नोखवाल,खाजूवाला।राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की दंतोर शाखा की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दंतोर में भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत, विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रधानाचार्य राकेश चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें सीता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आश्रय ने द्वितीय तथा शोभना डेलू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मोहन आत्रेय ने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। तथा बताया कि विद्यार्थियों में सतर्कता जागरूकता को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लक्ष्य के साथ राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की और से विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है।जिसकी थीम भ्रष्टाचार मुक्त भारत और विकसित भारत रखी गईं।
व्याख्याता सांवरमल पारीक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कला के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी भावनाओं को पोस्टर के माध्यम से व्यक्त किया। विद्यालय में इंग्लिश और हिंदी माध्यम से संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 12 तक के 10 विद्यार्थियों ने अपने विचार भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के संदर्भ में प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का भारत को विकसित बनाने की अभिलाषा और भ्रष्टाचार के विरुद्ध उनका आक्रोश देखते ही बनता था। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओ को अल्पहार वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त बालक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व बच्चों के लिए व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप करनानी ने एक हजार रूपए भेंट किए।

इस कार्यक्रम में ये रहे मौजूद:-
शाखा प्रबंधक मोहन आत्रेय, पूर्व शाखा प्रबंधक एसबीआई रामकुमार थापन, सहायक मैनेजर नरेंद्र सिंह तड़ागी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चूरू नारायण राम मेघवाल, पंचायत समिति खाजूवाला के प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा, ग्राम पंचायत दंतोर के सरपंच प्रतिनिधि खालक खान, राजकीय विद्यालय दंतोर के प्रधानाचार्य राकेश चौहान, व्याख्याता अनुराग मुंड, सांवरमल पारीक, शारीरिक शिक्षक सुमित्रा देवी, विजयलक्ष्मी, कुलदीप कुमार, भोमराज इनदलिया, हनुमान राम गोदारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप करनानी, मानिकचंद तोषनीवाल, श्री कृष्ण गोपाल गौशाला के सचिव एवं गौ भक्त अनिल भादू, लेखराम गढ़वाल, महावीर सिंह तवर, बैंक कर्मचारी हरिकृष्ण शर्मा, प्राइवेट शिक्षण संस्थान से राजेश स्वामी, सुनील सिंह शेखावत, पंचायत सहायक सुभाष बिश्नोई, राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपीराम व समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीण जन मौजूद रहे।