दलीप नोखवाल।
खाजूवाला, बुधवार को एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।एसडीएम श्योराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और स्टाफ हाजरी रजिस्टर को देखा।स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई ठीक मिली, इसके अलावा उन्होंने इमरजेंसी बार्ड, महिला पुरुष बार्ड को देखा, सभी बार्डो में साफ सफाई दुरुस्त मिली, अस्पताल बेड पर चादरें बिछी हुई थी। निरीक्षण के दौरान मरीज से एसडीएम ने बातचीत की ओर अस्पताल से मिलने बाली सुविधाए की जानकारी ली, इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात की, तो सभी मरीजों ने सीएचसी की व्यवस्था और उपचार से संतुष्ट होना बताया। इमरजेंसी चैक किया, लेबर रूम देखा, रोगियों का भर्ती होने बाला बार्ड देखा। सभी ठीक मिला। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार गिरधारी सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कार्यवाहक प्रभारी डाक्टर भीमसेन,डॉक्टर पूनाराम रोझ, मेल नर्स भगवानदास अरोड़ा सहित कार्मिक मौजूद रहे।