8 Apr 2025, Tue
Breaking

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में खाजूवाला के 3 युवाओं ने जीता पदक, युवाओं का हुआ स्वागत

(Dalip nokhwal) खाजूवाला, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय वेस्ट फिजिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में खाजूवाला के पावर हाउस जिम के तीन छात्रों के पदक जीतने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर जिम और खेलों की ओर बढ़ने को लेकर प्रेरित किया गया।

पावर हाउस जिम के ट्रेनर एवं ऑनर अक्षय विश्नोई ने बताया की महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय बेस्ट फिजिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पावर हाउस जिम के तीन छात्रों ने रजत व कांस्य पदक प्राप्त किए। पावर हाउस जिम में रविवार को यूथ आइकन संजय गिला व गणमान्य लोगों के द्वारा छात्रों का स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में पावर हाउस जिम के छात्र राजेश चौधरी पुत्र नारायण राम 20 बीडी ने अपने भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया। इसके साथ ही ध्रुव गजरा पुत्र रमेश गजरा निवासी खाजूवाला ने अपने भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही देवेन्द्र कुमार पुत्र पप्पुराम खाजूवाला ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस मौके पर यूथ ऑइकन संजय गिला ने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा वर्ग नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर जिम और खेलों की ओर बढ़े। ताकि बॉडी फिट के साथ-साथ शरीर स्वस्थ रहेगा। इस कार्यक्रम में मनोहर सिंह राठौड़, शंकर भोजक, जगदीश, बजरंग भादू, जगदीश पूनिया, हंसराज भाम्भु आदि उपस्थित रहे।