एसडीएम ने सीएचसी का किया अवलोकन, बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
अनूपगढ़, बूटासिंह चहल। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को राजस्थान मेडिकेयर सोसायटी की बैठक उपखण्ड अधिकारी एवं अध्यक्ष सुश्री प्रियंका तलानिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध एवं आवश्यक संसाधनों पर चर्चा की गयी। बैठक में एजेण्डावार विचार-विमर्श करते हुए आमजन की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था हेतु आवश्यक संसाधन क्रय करने एवं चिकित्सालय में साफ-सफाई तथा उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए चिकित्सालय में आने वाले मरिजों को सुलभ चिकित्सा व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। उपखण्ड अधिकारी द्वारा चिकित्सालय में चिरंजीवी एवं राजश्री योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु सुदृश्य स्थानों पर एल.ई.डी. लगाए जाने हेतु भी प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया। सामुदायिक चिकित्सालय में मरीजों को राज्य सरकार की महत्वांकाक्षी योजना इंदिरा रसोई से लाभान्वित करने हेतु होलसेल भण्डार की खाली दुुकान में काउण्टर हेतु स्थान का चिन्हित करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को चिकित्सालय में आने वाले मरिजों को भोजन उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश दिए गए। अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को चिकित्सालय में सौन्दर्यीकरण हेतु कार्य योजना तैयार कर अविलम्ब अवगत करवाने हेतु भी निर्देशित किया गया। चिकित्सालय में मरम्मत योग्य कक्षों का तकमीना तैयार कर भिजवाने हेतुु सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए। उपखण्ड अधिकारी द्वारा पर्ची काउण्टर, दवाइयों के स्टोर तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत की जाने वाली जांचों से संबंधित रिकॉर्ड एवं ऑनलाईन पोर्टल का अवलोकन किया गया। दवा स्टोर इन्चार्ज को दैनिक उपयोग में होने वाले मेडिसीन की पर्याप्त उपलब्धता हेतु भी फर्मासिस्ट को निर्देशित किया गया। लेब इन्चार्ज को मरिजों की जांच रिपोर्ट यथासंभव शीघ्र उपलब्ध करवाने हेतु पाबंद किया गया। चिकित्सालय स्टाफ को निर्धारित पौशाक एवं अपनी आई.डी. के साथ ड्यूटी समय में उपस्थित रहने हेतु पाबंद किया गया। उपखण्ड अधिकारी जननी वार्ड में भ्रमण करते हुए भर्ती महिलाओं से कलेवा योजनान्तर्गत दिए जाने वाले पोषाहार के संबध में भी जानकारी ली गयी। बैठक में डा राहुल जैन प्रभारी अधिकारी सी.एच.सी., लाजपत बिश्नोई अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका, मोहित छाबड़ा सदस्य आरएमआरसी, सुमित सुथार सदस्य आरएमआरसी एवं अन्य चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहे।