ग्राम विकास अधिकारी पर किये गये जानलेवा हमले को लेकर दिया ज्ञापन
हमलावार तुरंत गिरफ्तार हो,अन्यथा सम्पूर्ण जिले के ग्राम विकास अधिकारी करेंगे कार्य का बहिष्कार – राजेंद्र चाहर।
दलीप नोखवाल
खाजूवाला/बीकानेर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक खाजूवाला के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर,पुलिस अधीक्षक,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् के नाम उपखंड अधिकारी खाजूवाला व विकास अधिकारी पंचायत समिति खाजूवाला को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है की पंचायत समिति कोलायत की ग्राम पंचायत नोखड़ा के ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मणदान देपावत पर ग्राम पंचायत क्षेत्र में सरपंच के परिजनों व अन्य असामाजिक लोगों द्वारा सुनियोजित तरीके से धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने से उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आने से वर्तमान में पीबीएम होस्पीटल बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में उपचाराधीन है।
घटना के समय से ही पंचायत समिति कोलायत के ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना देकर हमलावरों को लगातार गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं,परन्तु जिला प्रशासन को घटना से अवगत करवाने के पश्चात आज चार दिवस बीत जाने पर भी पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करने से सम्पूर्ण जिले के ग्राम विकास अधिकारियों में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है, जिससे हमारी कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से पूरे जिले के पंचायतीराज कार्यालयों में अराजकता का माहौल बना हुआ है।हमलावरों को आगामी 24 घण्टे में गिरफ्तार नहीं करने पर बीकानेर जिले के सम्पूर्ण ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर धरना दिया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक खाजूवाला के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र चाहर ने कहा कि अगर ग्राम विकास अधिकारी को समय पर न्याय नहीं मिलता है तो हम सभी ग्राम विकास अधिकारी कार्य का पूर्ण बहिष्कार करेंगे और धरने में शामिल होंगे।
ग्राम विकास अधिकारी खाजूवाला के ब्लॉक मंत्री ओमी ने कहा की ग्राम पंचायत नोखड़ा के ग्राम विकास अधिकारी के साथ की गई मारपीट को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत करवाया है कि 5 दिसंबर को ग्राम विकास अधिकारी के साथ हुई मारपीट की घटना निंदा करते हुए धरने की चेतावनी देते हैं की जल्द से जल्द मारपीट करने वाले को गिरफ्तार नहीं किया तो खाजूवाला क्षेत्र के समस्त ग्राम विकास अधिकारी हड़ताल पर बैठ जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में खाजूवाला ब्लॉक मंत्री ओमी,विनोद हटीला, सुरेन्द्र मीणा,विकास मीणा व राजेंद्र चाहर
सहित खाजूवाला क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।