जरूरत की खबर:खाजूवाला के इन एरिया में बुधवार को बिजली बंद रहेगी।
दलीप नोखवाल/खाजूवाला।बिजली उपकरणों के आवश्यक रख रखाव के लिए व मेंटेनेंस कार्य को लेकर आज खाजूवाला कस्बे और आसपास के इलाकों में तीन घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति।
सहायक अभियंता प्रमोद बारूपाल ने बताया कि पावर सब स्टेशन इलाके में मेंटेनेंस को लेकर बुधवार की सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक खाजूवाला कस्बा और आसपास के इलाकों में तीन घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसके चलते इन इन क्षेत्रों खाजूवाला,दतोर, पावली,किशनपुरा, 1एडीएम और 18 बीडी की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।