ऐलान : सिंचाई पानी के स्थाई समाधान के लिए निर्णायक संघर्ष होगा – कॉमरेड श्योपत मेघवाल
चार जनवरी को नाहरांवाली से जन-जागृति यात्रा की होगी शुरुआत, प्रथम चरण के किसानों से मिल-आंदोलन की तैयारी
अनूपगढ़। आईजीएनपी के घोषित रेगुलेशन के विरोध में किसानों ने स्थानीय व्यापार मंडल भवन में भूमि विकास बैंक रायसिंहनगर के वाइस चेयरमैन रामप्रताप राव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पोंग डैम में पर्याप्त पानी होने के बावजूद सिंचाई विभाग व रेगुलेशन कमेटी पर प्रथम चरण की खेती को बर्बाद करने का आरोप लगाया। बैठक में किसान नेताओं ने भाजपा विधायक बलवीर लूथरा, रामप्रताप कासनिया, संतोष बावरी द्वारा 6 दिसंबर के बाद तीन में से एक समूह में रेगुलेशन बनाने की सहमति देने पर कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की इस सहमति का खामियाजा प्रथम चरण के किसानों को भुगतना पड़ेगा, क्योंकि पूरे क्षेत्र की खेती बर्बाद हो जायेगी।
इस मौके पर किसान नेता कॉमरेड श्योपत मेघवाल ने कहा पौंग डैम में 1368 फीट पानी होने के बाद भी किसान विरोधी रेगुलेशन बनाया जा रहा है। सरकार व सिंचाई विभाग का यह कदम किसान हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि जहा इस रेगुलेशन से गेंहू व सरसों का पकाव संभव नही होगा, वहीं आगामी दिनों में लाइनिंग के नाम पर ली जाने वाली बंदी के चलते नरमें की बिजाई प्रभावित होगी। किसान की दोनो सीजन की फसलों को नुकसान होगा।
श्योपत मेघवाल ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित चार रिजर्व वायरों को प्रथम चरण के किसानों के लिए सबसे खतरनाक कदम बताया है। उन्होंने इस रिजर्व वायरों के जरिए आईजीएनपी के प्रथम चरण के रिजर्व पानी की मांग के उलट फैसला बताया, उन्होंने इसके खिलाफ निर्णायक संघर्ष का ऐलान किया।
किसान नेता शोभासिंह ढिल्लो ने कहा कि किसानों ने सर्व सहमति से प्रथम चरण में सिंचाई पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए जन जागृति यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया। बैठक में तय किया गया कि किसान नेता श्योपत मेघवाल के नेतृत्व में 4 जनवरी को नाहरांवाली से जन जागृति यात्रा की शुरुआत होगी। जो पूरे प्रथम चरण के किसानों से संपर्क कर आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी। बैठक को किसान नेता कॉमरेड लक्ष्मण सिंह, राजु जाट, रामप्रताप राव, रामरतन कुकणा, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष मदन श्योराण, बनवारी लेघा, डायरेक्टर पृथ्वीराज बुडानिया, राकेश महला, हरविंदर संधू, सीता राम विश्नोई, सहकारी समिति अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, बलजीत सिंह संधू, महेंद्र बुट्टर, सुनील मेघवाल, प्रवीण बिश्नोई, बनवारी ओड, मिठू सिंह संधू, रणवीर गोदारा, सुरेंद्र महिया, पंचायत समिति डायरेक्टर विनोद पवार, राजेंद्र सिंह, सुशील गोदारा, सुदेश गोदारा, जगमाल बेगड़, विनोद भाटिया सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।