4 Apr 2025, Fri
Breaking

गुरु गोविंद सिंह जी का 356 वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया।

गुरु गोविंद सिंह जी का 356 वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया।

दलीप नोखवाल/खाजूवाला। गुरु गोविंद सिंह जी का 356 वा प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ रविवार को मनाया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान हरपाल शेरगिल ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर 30 दिसंबर को रखे गए अखंड पाठ साहिब का आज दिनांक 1 जनवरी 2023 को गुरुद्वारा साहिब बाबा जीवन सिंह जी खाजूवाला में भोग डाल कर कीर्तन कर साध संगत में गुरु प्रसाद लंगर का वितरण किया गया व इलाके की सुख शांति समृद्धि के लिए अच्छी फसल के लिए गुरु महाराज के आगे अरदास की गई, नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई
बाबा बलवीर सिंह बुड्ढा जोड़ वालों ने कथा विचार कर गुरु इतिहास पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने सामाजिक समानता का पुरजोर समर्थन किया और लोगों की प्रेरणा स्रोत बने उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा और सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए बिता दिया ऐसे में आज गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के मौके पर गुरु साहब ने जो गुरुवाणी में कहां है उन पर हम सबको चलकर मानव कल्याण के लिए काम करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी ने सेवादार सरदार सुबेग सिंह,लाभसिंह रामगढ़िया, हनीफ नागौरी, व्याख्याता गुज्जरसिंह,सुखमंदर सिंह फौजी, कुलवंत सिंह, सरपंच मांगीलाल मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि प्यारे लाल मेघवाल, जगदीप सिंह नोखा, भोजराज मेघवाल, पूर्व सरपंच महेंद्र कुमार, सुनील मक्कड़, गुरुदेव सिंह,कुलदीप स्वामी, राजेंद्र हंस, तजविन्दर सिंह मट्टू, बीबी हरजीत कौर, बीबी राजकौर, बीबी कश्मीर कौर को
स्मृति चिन्ह व सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।
गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरपाल सिंह, उपप्रधान शिंगारासिंह, जितेंद्रसिंह, अवीसिंह, पिंकू सोनी, वीरेंद्सिंह,रविंद्रसिंह, सुखदेव सिंह बलवीरसिंह, प्रयागसिंह, रामसिंह, मनिंदरसिंह ने गुरु घर पहुंची संगत का कोटि-कोटि धन्यवाद किया।