12 Apr 2025, Sat
Breaking

पूगल जलदाय विभाग हमेशा लापरवाह पूर्ण रवैया अपना रहा है जिस पर शासन व प्रशासन का कोई भय नहीं है।

पूगल/बीकानेर।जलदाय विभाग पूगल के सहायक अभियंता आलोक गुप्ता को पूगल के ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के द्वारा अवगत करवाया है कि आपके विभाग के कर्मचारी लापरवाह है प्रतिदिन समस्याएं रहती है। आपको अवगत करवाने के बाद भी आपका व आपके विभाग का रवैया पूर्ण रूप से लापरवाह पूर्वक कार्य करता है।

1. आज की ताजा समस्या।

कस्बे के वार्ड नंबर 4 में दंतौर रोड के पास गली के बीचो बीच वॉल्व लगाकर आपके विभाग की पूर्ण रूप से लापरवाही उजागर होती है।

2. वॉल्व लगाने के प्रथम दिन।

पाइप लाइन में पूरी रात पानी चला है व आधी लाइन बंद रखी गई है, दंतौर रोड पर जगह-जगह से कुंड ओवरफ्लो होकर सड़क पानी से भरी पड़ी है।

3. आपका विभाग सप्लाई को लेकर हमेशा लापरवाह रहता है।

आपका विभाग हर-समय सप्लाई के प्रति लापरवाह रहता है, अब यहां पर इस लाइन में वाल्व लगाने के बाद इस वॉल्व को हमेशा खोलने और बंद करने की जिम्मेदारी किसकी रहेगी?

4. यह समस्या हमेशा हमेशा के लिए आपके द्वारा उत्पन्न की जा रही है।

ईस गली में बिना वजह वॉल्व लगाकर यह समस्या हमेशा हमेशा के लिए आपके द्वारा उत्पन्न की जा रही है जो हमेशा अखबारों के हेड लाइन बनेगा।

5. वॉल्व नहीं लगाकर स्थाई समाधान करें।

आप इस लाइन में वॉल्व नहीं लगा कर अभी जल मिशन योजना चल रही है जिसके तहत ऊपर के घरों में जहां पानी नहीं पहुंच रहा है वहां जलदाय विभाग से सीधी नई लाइन देकर समस्या का समाधान करना चाहिए।