8 Apr 2025, Tue 7:10:15 AM
Breaking

कम्प्यूकॉम कंप्यूटर शिक्षण संस्थान में आज..

दलीप नोखवाल/खाजूवाला।राजस्थान महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा इंदिरा महिला शक्ति एवं कौशल सवंर्धन योजना के अंतर्गत निशुल्क RS-CIT कंप्यूटर कोर्स में चयनित महिलाओ और बालिकाओ को वाइस चेयरमैन कविता राजपुरोहित ने फीता काट शुभारम्भ करवाया इस अवसर पर वाइस चेयरमैन पाठ्य पुस्तकें छात्राओं को वितरित की
श्रीमती राजपुरोहित ने कहा की आज की डिजिटल दुनिया में हमारी भागीदारी होना बेहद आवश्यक है डिजिटल दुनिया में कंप्यूटर की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है आने वाले समय में सबसे अधिक अवसर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में है जिसका द्वार कंप्यूटर शिक्षा ही है निश्चिती आप सभी कोर्स का लाभ मिलेगा और आपके जीवन में यह बेहद उपयोगी साबित होगा
कम्प्यूकॉम कंप्यूटर शिक्षण संस्थान संचालक जगविन्द्र सिंह सिद्धू ने कहा यह कोर्स का समय 3 महीने लगभग 132 घंटे रहेगा यह बहुत ही प्रतिष्ठित संस्था आरकेसीएल द्वारा करवाया जा रहा है कोर्स सर्टिफिकेट वर्धमान कोटा खुला विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किया जाता है इस कोर्स के द्वारा ऑफिस से संबंधित कार्यों में दक्ष हो जाता है अभी लगभग सभी प्रकार की नौकरियों में इस सर्टिफिकेट को मान्यता दी गई है इसमें बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा उपस्थिति दर्ज की जाती है, निश्चित रूप से इससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे