5 Apr 2025, Sat
Breaking

पुलिस, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, गाँव कुंडल के वन विभाग क्षेत्र से अवैध जिप्सम खनन करते दर्जनो ट्रक पकड़ें।

पुलिस, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, गाँव कुंडल के वन विभाग क्षेत्र से अवैध जिप्सम खनन करते दर्जनो ट्रक पकड़ें।

दलीप नोखवाल/खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में अवैध रूप से जिप्सम का खनन पिछले कई दिनों से चल रहा है। वहीं पुलिस व प्रशासन ने बुधवार अलसुबह कार्रवाई करते हुए दर्जनों ट्रक, एलएनटी मशीन को अपने कब्जे में लिया है।
वृताधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि वन विभाग क्षेत्र कुंडल से अवैध रूप से जिप्सम निकाला जा रहा था, जिसकी शिकायत प्रशासन को मिली जिस पर पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 एलएनटी मशीन,14 खाली ट्रक व 4 जिप्सम से भरे हुए ट्रक मौके से पकड़े हैं। वन विभाग को भी सूचना दी गई है, जिसपर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है।
पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने के बाद जिप्सम माफियाओं में भय का माहौल देखा जा सकता है। जिप्सम माफिया भाग खड़े हुए हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन व पुलिस इसी तरह कार्रवाई करें तो क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध जिप्सम खनन नहीं कर सकता।आगे की पुलिस कार्यवाही जारी है।