4 Apr 2025, Fri
Breaking

उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई

उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई
बीकानेर। तहसील क्षेत्र बीकानेर की उचित मूल्य दुकानों पर नवीन उचित मूल्य दुकानदारों की नियुक्ति करने हेतु आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई है।
तहसील बीकानेर क्षेत्र में रिक्त (नवसृजन सहित) उचित मूल्य दुकान तहसील क्षेत्र बीकानेर की ग्राम धोलेरा, ग्राम खारा (महिला आरक्षित), ग्राम गाढ़वाला, ग्राम खिचियां, ग्राम जालवाली, ग्राम लाखूसर (महिला आरक्षित), ग्राम तेजरासर, ग्राम नाल बाड़ी, ग्राम पेमासर, ग्राम बीछवाल (महिला आरक्षित) ग्राम रामसर, ग्राम शोभासर, ग्राम नापासर ( पोस कोड 1181 ) (महिला आरक्षित) ग्राम नापासर (नवसृजित) (महिला आरक्षित), ग्राम नापासर ( पोस कोड 1200), ग्राम नापासर ( पोस कोड 1191) एवं ग्राम रामसर ( नवसृजित ) हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि उक्त रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन पत्र जारी करने की तिथि 27 मार्च एवं जमा करने की तिथि 28 मार्च तक बढ़ाई जाती है। अतः इच्छुक पात्र व्यक्ति / संस्था जिला रसद कार्यालय से कार्यालय समय में आवेदन पत्र सायं 6 बजे तक प्राप्त एवं जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पात्रता के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जिला रसद अधिकारी कार्यालय में तथा जिले की वेबसाईट पर देखे जा सकते है।