अल्दीन में हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
दलीप नोखवाल/खाजूवाला। ग्राम पंचायत 40 केवाईडी के गांव अल्दीन में हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 बड़ी धूमधाम से मनाया गया।सीमा जन कल्याण समिति खाजूवाला के तहसील मंत्री राजेंद्र आचार्य ने हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि प्रकृति सक्षम है भारतीय संस्कृति जिसमें पर्यावरण संरक्षण बाबत वृक्ष को देवता मानकर पादप जगत को सम्मान दिया जाता है। हिंदू संस्कृति में जीव संरक्षण बाबत भी देवी -देवताओं का वाहन विभिन्न पशुओं को बताकर उनके संरक्षण की बात कही गई है अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दू नव वर्ष पूजा-पाठ के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। हिन्दू नव वर्ष की जब शुरुआत होती है तब चैत्र का महीने होता है और बसंत ऋतु का आगमन होता है। चैत्र माह और हिन्दू नव वर्ष का पहला त्यौहार नवरात्रि पड़ता है जिसमें 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूर्ण श्रद्धा से पूजा की जाती है। भारतीय पंचांग और काल निर्धारण का आधार विक्रम संवत ही है। कार्यक्रम में सीमा जन कल्याण समिति पवन नगर शक्ति केंद्र संयोजक महावीर विश्नोई, हंसराज, राकेश कुमार ,तेजाराम, नवीन भाटी ,राजेश कुमार ,शंकर नाथ ,डॉक्टर रामप्रताप, बजरंग लाल ,साहब राम ,नोरंग राम आदि मौजूद रहे।