खाजूवाला हनुमान मंदिर में सभी संगठनों के अध्यक्षों की हुई बैठक, खाजूवाला जिला बनाओ संघर्ष समिति का हुआ गठन
दलीप नोखवाल/खाजूवाला के हनुमान मंदिर में समस्त व्यापारिक संगठन के अध्यक्ष व खाजूवाला के नागरिकों की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी लोगों ने एक राय होकर मांग की कि खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल नहीं किया जाए।
बैठक में आपसी विचार विमर्श करके एक समिति का गठन किया गया। जिसमें खाजूवाला जिला बनाओ संघर्ष समिति बनाई गई। जिसकी मुख्य मांगे खाजूवाला को जिला बनाने, खाजूवाला क्षेत्र को बीकानेर जिले में यथावत रखने, नवसृजित अनूपगढ़ जिले में खाजूवाला को शामिल नहीं करने के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया है जो संघर्ष समिति पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक होगी। इस बैठक में खाजूवाला जिला बनाओ संघर्ष समिति की सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर महावीर प्रसाद सोनी, उपाध्यक्ष पद पर शीशपाल राजपुरोहित, उपाध्यक्ष जगदीश अरोड़ा, सचिव प्रह्लाद तिवारी, सह सचिव गौरव गेरा, कोषाध्यक्ष सुभाष बजाज, प्रवक्ता संजय गिला, विधि सलाहकार भूपेंद्र सिंह, सभी व्यापारिक संघ के अध्यक्ष समिति के सदस्य होंगे। उपरोक्त मांगों को लेकर संघर्ष समिति आगामी रूपरेखा बनाकर कार्य करेगी।