5 Apr 2025, Sat
Breaking

गणगौर पूजन उत्सव का हुआ समापन, बालिकाओं ने गणगौर ईशर की कि पूजा अर्चना।

दलीप नोखवाल/खाजूवाला, खाजूवाला मंडी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गणगौर पूजन उत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनेकों जगह गणगौर की पूजा की गई वहीं महिलाओं द्वारा व्रत भी रखे गए। खाजूवाला में शुक्रवार को कई घरों में गणगौर का उद्यापन भी रख किया गया।
यहां 16 दिनों से चली आ रही गणगौर पूजन उत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर दर्जनों बालिकाओ ने गणगौर पूजन किया। बालिकाओं द्वारा गणगौर और ईशर की पूजा की गई। कई दिनों से गणगौर को बिन्दोरा दिया गया।गणगौर पूजन को लेकर बालिकाओ व महिलाओं में काफ़ी उत्साह का माहौल बना हुआ था। घर घर गौर के बनोले लग रहे थे। गणगौर के गीत गाए जा रहे थे, बालिकाएं घरों में धूमर व गानों पर नृत्य कर रही थी, बालिकाएं अच्छे वर के लिए व युवतियां जीवन साथी व परिवार की सुख सम्रद्धि की कामनाओ के लिए व्रत भी रखे। गणगौर व ईशर की सवारी निकाली गई। वही खाजूवाला के केजेडी नहर पर पानी पिलाया गया। 8 केवाईडी में भी बालिकाओं ने वाटर वर्क्स की डिग्गी पर गणगौर को पानी पिलाया गया और पूजा अर्चना की।