4 Apr 2025, Fri
Breaking

राजस्थान दिवस पर लाभार्थी उत्सव आयोजित,चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित कई योजनाओं से जोड़ा गया, मुख्यमंत्री ने किया संवाद।
दलीप नोखवाल/खाजूवाला।
राजस्थान दिवस के मौके पर पंचायत समिति खाजूवाला व ब्लॉक चिकित्सा खाजूवाला स्तर पर लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लाभार्थी उत्सव में अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्कूटी योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को जोड़ा गया।लाभार्थी उत्सव के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा जन संवाद किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जुड़कर संवाद किया।कार्यक्रम में योजनाओं के लाभार्थियों के अनुभवों को भी सुना गया। उत्सव में राजस्थान सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। खाजूवाला उपखंड अधिकारी श्योराम ने बताया कि समारोह में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री से लाइव प्रोग्राम एलईडी के माध्यम से जोड़ा गया। तथा तथा विभिन्न योजनाओं व चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने वाले 20 बीडी के सरपंच चेतराम भांभू, तोलाराम, मोतीराम, जोशी बाई तथा पालनहार योजना का लाभ लेने वाली रिहाना ने भी अपने विचार सांझा कर मुख्यमंत्री की योजनाओं का योजनाओं को अच्छा बताया।
इस अवसर पर एसडीएम शयोराम, नायब तहसीलदार सपना सोनी, नायब तहसीलदार दंतोर नोपाराम,ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर मुकेश मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेंद्र जोइया, महिला अधिकारिता विभाग की करमजीत कौर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर हेतराम बेनीवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे