16 Apr 2025, Wed
Breaking

खाजूवाला पुलिस ने अवैध देशी कट्टे व डोडा पोस्त सहित आधा दर्जन बदमाशों को किया गिरफ्तार।

खाजूवाला पुलिस ने अवैध देशी कट्टे व डोडा पोस्त सहित आधा दर्जन बदमाशों को किया गिरफ्तार।
खाजूवाला।
खाजूवाला पुलिस ने अपराधियों के धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बदमाश व आपराधिक प्रवर्ति के लोगों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें खाजूवाला पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट सहित शांतिभंग में गिरफ्तार कर जांच शुरू की है। खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि विशेष धरपकड़ अभियान के तहत मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दो डोडा पोस्त की कार्रवाई व एक अवैध हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वही एक आर्म्स एक्ट के तहत वांछित आरोपी सहित शांतिभंग में भी कुछ युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की गई है। खाजूवाला पुलिस ने 36 केवाईडी निवासी 35 वर्षीय सत्तार शाह पुत्र गुलाम शाह के पास से 3 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। वही दंतौर रोड पर प्राइवेट बस स्टैंड के पास हैं वार्ड नंबर 11 खाजूवाला निवासी 28 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र कृष्णलाल यादव को 6 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया हैं। वही 21 मार्च 2023 को अवैध पिस्टल के मामले में फरार चल रहे 3 केडब्ल्यूएम निवासी 20 वर्षीय साहिल पुत्र संजय कुमार को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पावली रोड पीपल गट्टे के पास से वार्ड नंबर 3 खाजूवाला निवासी 23 वर्षीय सन्नी पुत्र कैलाश लुहार को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर जाँच शुरू की हैं। इस दौरान कार्रवाई में सीआई अरविंद सिंह शेखावत, सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल भोलूराम, कांस्टेबल अमरजीत सिंह गिल, रामपाल, सुरेश, भागीरथ, मनोज आदि मौजूद रहे।