खाजूवाला जाट धर्मशाला में जाट समाज की बैठक का हुआ आयोजन सोहनलाल बिजारणिया बने सर्वसम्मति से समाज के अध्यक्ष
खाजूवाला, श्री तेजा मन्दिर विकास समिति जाट धर्मशाला खाजूवाला में समाज की आम सभा रखी गई। जिसमें दो वर्षो का लेखा जोखा दिया एवं नई कार्यकारणी का चयन किया गया।
सचिव ओमप्रकाश धतरवाल ने बताया कि समाज की बैठक सोमवार को धर्मशाला प्राँगण में सम्पन्न हुई। जिसमें पिछले 2 वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। वही समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों की सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर सोहनलाल बिजारणिया को मनोनीत किया गया, वही पिछले तीन वर्षों से लगातार सचिव पद पर ओमप्रकाश धतरवाल को मनोनीत किया गया। कार्यकारणी में कोषाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश मान, संरक्षक जगदीश सिहाग, उपाध्यक्ष प्रेम कुलडिया, सदस्य रामप्रताप भादू, करणाराम जाखड़, राकेश खिलेरी, भागीरथ गोदारा, हंसराज कूकना, हरिराम जाखड़ को मनोनीत किया गया।समाज की बैठक में भागीरथ ज्याणी, मदन गोदारा, रामकिशन कस्वां, मदन पुनिया, जियाराम पुनियाँ, मुलाराम कुकणा, रघुवीर ताखर, रणवीर भाम्भू, हरी पूनियां, मोहन सियाग, उमेश पचार, काशीराम जाखड, हरीराम जाखड़, श्योपत पूनियां, राकेश कस्वां, जगदीश सियाग, चेतनाराम भाम्भू, रविन्द्र कस्वां, कालू भादू, लालूराम बिस्सू, केसराराम ज्याणी, रामेश्वर गोदारा, राजाराम कस्वां, बनवारी भादु, किशन दुसाद, रामेश्वर राव, रामकुमार गोदारा, हेतराम गोदारा, साहबराम गोदारा, राकेश भादू, हरीराम पूनियां आदि उपस्थित रहे।
खाजूवाला जाट धर्मशाला में जाट समाज की बैठक का हुआ आयोजन सोहनलाल बिजारणिया बने सर्वसम्मति से समाज के अध्यक्ष
