ग्राम पंचायत 14 बीडी में शहीद ओम प्रकाश बिश्नोई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद।
(Dalip nokhwal) खाजूवाला,सीमाजन कल्याण समिति द्वारा शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई के शहादत दिवस पर ग्राम पंचायत 14 बीडी में शहीद ओमप्रकाश की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।
शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई ने आज ही के दिन 7 मई 2000 को ऑपरेशन मेघदूत के तहत अपना सर्वोच्च बलिदान देश के लिए दिया। रविवार शाम को शहीद की प्रतिमा पर भारत माता की जय और शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई अमर रहे के नारो से परिसर गुंजायमान हो गया।
सुरेन्द्र पारीक ने कहा कि देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों की बदौलत ही हमारा देश सुरक्षित है। शहादत को चिर स्थाई बनाए रखने के लिए शहीदों की देवता के रूप में पूजा करनी चाहिए। शहीदों के आगे नतमस्तक होने मात्र से ही गर्व की अनुभूति होती है। देश के लिए शहादत से बढ़कर और कोई सम्मान नहीं हो सकता।
उनकी प्रतिमा पर सुरेन्द्र पारीक, मनीष गोदारा, विजयपाल भांभू, मदन सहारण, गुरबाज सिंह, मखन बाना सहित समिति के लोगों ने पुष्पांजलि दी।