4 Apr 2025, Fri
Breaking

भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ ने किया एक बार फिर पाक की नापाक हरकत को नाकाम।

बीएसएफ ने किया एक बार फिर पाक की नापाक हरकत को नाकाम।
दलीप नोखवाल,खाजूवाला।कल मंगलवार मध्य रात्रि को पाकिस्तान के द्वारा भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी करने का मामला सामने आया।मंगलवार मध्य रात्रि को पाकिस्तान के द्वारा मादक पदार्थों की सप्लाई ड्रोन के द्वारा की जा रही थी जिसे बीएसएफ की जी ब्रांच व जवानो ने फायरिगं कर नाकाम कर दिया। जी ब्रांच पहले से ही इस इलाके में सक्रिय थी जिसके तहत मादक प्रदार्थो की तस्करी को नाकाम किया गया। सेक्टर हेड क्वार्टर बीकानेर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़   ने बताया कि बीएसएफ की जी ब्रांच अपने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पहले से ही इस इलाके में सक्रिय थी एवं इस इलाके में तस्करी की घटनाओं को देखते हुए इस इलाके को सतर्क कर रखा था। तस्करी की इसकी पुख्ता जानकारी मिलने पर बीएसएफ जवानों द्वारा कमांडेंट अमिताभ पंवार के दिशानिर्देशन में संदिग्ध जगहों पर नाकाबंदी की गई।उप कमांडेंट दीपेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व मे जी ब्रांच व बीएसएफ की टीम इलाके में तैनात थी। मध्य रात्रि को जैसे ही पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की आवाज सुनाई दी तो अलर्ट जवानो ने उसी दिशा में फायर किया गया। उस जगह पर घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया गया तो दो पैकेट में मादक पदार्थ हेरोइन (संभावित) पाई गई। सभवतः फायरिंग की आवाज सुन कर अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने मे कामयाब रहे। रावला मंडी पुलिस ने भी जगह -जगह नाकाबंदी कर रखी थी। जब्त किए गए मादक पदार्थ लगभग 5 किलो 300 ग्राम की अंतरराष्ट्रीय कीमत 25 करोड़ के लगभग है। राठोड़  ने बताया कि इस क्षेत्र में बीएसएफ जी ब्रांच अपनी आसूचना के आधार पर बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है पूर्व में भी के के टीबा सीमा चौकी के पास चार तस्करों के साथ ढाई किलो हेरोइन बरामद की थी एवं पिछले समय में नेमीचंद सीमा चौकी के पीछे हेरोईन की डिलीवरी लेने आए दो तस्करों को पुलिस के साथ दबोचा गया था। अब तक बीएसएफ ने अपनी आसूचना के आधार पर लगभग 40 करोड की हेरोइन एवं 6 तस्करों को पकड़ा है जिससे की स्थानीय तस्करो में दहशत का माहौल बना हुआ है एवं इस इलाके में सघन चौकसी बढ़ा दी गई है जिससे कि इस इलाके में तस्करी की किसी भी प्रकार की घटना को होने से रोका जा सके।