4 Apr 2025, Fri
Breaking

उपखंड खाजूवाला की ग्राम पंचायत नोसेरा सामरदा के उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र का हॉकी में हुआ नेशनल सलैक्शन।

उपखंड खाजूवाला की ग्राम पंचायत नोसेरा सामरदा के उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र का हॉकी में हुआ नेशनल सलैक्शन।

दलीप नोखवाल।खाजूवाल,राउमावि सामरदा के विद्यार्थी मोहम्मद हारून बूहड़ पुत्र हकनवाज बूहड़ का अण्डर -19 हॉकी में नेशनल (राष्ट्रीय स्तर)सलैक्शन होने पर पूर्व विधायक व संसदीय डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने बुहड़ परिवार को बधाइयां दी और कहा कि खाजूवाला के लिए ऐतिहासिक दिन है। इस उपलब्धि के साथ, उन्होंने पूरे देश, खासकर हमारे खाजूवाला के युवाओं की उम्मीद को पूरा कर दिया है। आपको बता दें कि विशेषकर शारीरिक शिक्षक रविन्द्र बिश्नोई के प्रयासों से आज एक छोटे से गांव का नाम रोशन हुआ है। जिन्होंने गांव से राष्ट्रीय स्तर तक सलैक्शन करवाने के लिये दक्ष प्रशिक्षण प्रदान किया।बुहड़ परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।