विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया
दलीप नोखवाल।खाजूवाला
माध्यमिक बोर्ड परीक्षा मैं विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चो ने एक फिर इतिहास रचा संस्था प्रधान प्रदीप भाम्भू ने बताया कि
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 10 वीं (अंग्रेजी माध्यम व हिंदी माध्यम) की बोर्ड परीक्षा परिणाम में विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चो ने उपखंड में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देकर बाजी मारी शानदार परीक्षा परिणाम देने वाले बच्चों में अश्मिता बेनीवाल ने 97.67 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया व उपखंड मैं द्वितीय स्थान पर डिंपल सोनी ने 96.50 प्रतिशत लाकर कब्जा किया टॉप पर रहने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की तरफ से 5100 रुपए व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सभी बच्चो अभिभावकों को मिठाई खिलाकर व गुलाल लगाकर बधाई दी विधालय के टॉपर विधार्थियों में
अश्मिता बेनीवाल 97.67
डिंपल सोनी 96.50
प्रियांशु शर्मा 91.33
साहिल 90.00
संजू चौधरी 88.17
रिशु कुमारी 87.83
मोहित शर्मा 85.67
लक्षिता शर्मा 85.50
चारू मदान 85.33
निष्ठा सिंह 85.00
रजत बिस्सू 84.67
आरती स्वामी 84.33
प्रीत चौधरी 83.17
निकिता चौधरी 80.00
रमन कुमार वधवा 77.00
पीयूष भादू 76.00
अश्विनी 75.67
पूनम स्मर्पिता 74.33
अजय गोदारा 74.17
विनोद नाथ 69.00
कंचन ढिल्लो 68.83
महमूना 68.33
शेख आशिफ 64.33
राहुल सोनी 62.33
अमनदीप कौर 62.00
राहुल पंचारिया 61.83
इरफान खान 60.17 प्रतिशत प्राप्त किए
विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चो ने बोर्ड परीक्षा में शानदार रिजल्ट देकर खाजूवाला का एक फिर नाम रोशन किया संस्था के संरक्षक व ग्राम पंचायत 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू,रितेश यादव, विष्णु कुमार शर्मा, मुकेश स्वामी, राजेश धांगड़, रामचंद्र बेनीवाल, मुकेश कुमार, अजय बलाना, अमृत कौर, भारती वर्मा, कमलेश बाघला, राकेश कुमार , निधि बाघला,शिखा मक्कड़, प्रियांशु वर्मा आदि अतिथियों ने सभी बच्चो को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सभी बच्चो, अभिभावकों व समस्त खाजूवाला वासियों को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं