5 Apr 2025, Sat
Breaking

बारिश की चेतावनी के बाद, खाजूवाला अलर्ट मोड़ पर,पुलिस की आम सूचना जारी।

बारिश की चेतावनी के बाद, खाजूवाला अलर्ट मोड़ पर,पुलिस की आम सूचना जारी।

 

दलीप नोखवाल,खाजूवाला। खाजूवाला पुलिस ने आम सुचना जारी कर बताया है कि
समस्त ग्रामवासियो को सुचित किया जाता है कि प्रशासनिक स्तर से ऐसे निर्देश मिले है कि आगामी 15,16 व 17 जून 2023 को तेज गति से हवाएं चलेगी व भारी बारिश की चेतावनी है अतः सभी ग्राम वासी अपने परिवार सहित अपने अपने घरो में रहे कम से कम बाहर निकले तथा बुजुर्ग बच्चों औरतों को बिना उचित कारण के घर से बाहर ना निकलने दें और जो ग्रामवासी निचले इलाको में बसे हुए है वो भारी बारिश के आने से पहले उच्चे स्थानों पर चले जाये,कमजोर व पुराने मकानों व लोहे की चदरों से बने मकानों से दूर रहें, किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम 100 नम्बर पर कॉल या पुलिस थाना खाजूवाला के टेलीफोन नंबर 01520232217 पर सुचित करें, हडबडी ना करें शांति बनाये रखें।