5 Apr 2025, Sat
Breaking

खाजूवाला कस्बे में रविवार को 4 घंटे बिजली कटौती रहेगी, जानिए क्यों

खाजूवाला कस्बे में रविवार को 4 घंटे बिजली कटौती रहेगी, जानिए क्यों

खाजूवाला।
33 केवी जीएसएस खाजूवाला में विधुत उपकरणों के रख-रखाव के कारण शट डाउन 25 व 26 जून रविवार व सोमवार को सुबह 06:00 बजे से 10:00 बजे तक रहेगा जिसके कारण खाजूवाला कस्बे की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता अभिमन्यु सिंह ने बताया की खाजूवाला कस्बे की मेंटीनेस के चलते विधुत आपुर्ति 4 घंटे बाधित रहेगी।