खाजूवाला गैंगरेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी व खाजूवाला पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल।

खाजूवाला गैंगरेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी व खाजूवाला पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल।

दलीप नोखवाल, खाजूवाला।
खाजूवाला गैंग-रेप, मर्डर मामले में पीड़ित परिवार के घर हर दिन नेताओं से लेकर आयोग के सदस्य तक पहुंच रहे हैं लेकिन परिवार के सदस्यों का सबसे एक ही सवाल है, 10 दिन हो गए मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ। इस परिवार से मिलने कई दिन बाद राज्य के मंत्री गोविंदराम मेघवाल पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी यहां पहुंचकर संवेदना जताई।
अर्जुनराम मेघवाल, रालोपा सुप्रीमों सांसद हनुमान बेनीवाल यहां आकर एक लाख रूपए सहायता दे गए। अनुसूचित आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्यों सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी इस घर का फेरा लगा रहे हैं। पीड़ित परिवार पूछता हैं, साब 10 दिन हो गए। मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई अब तक फरार है। कब गिरफ्तार होगा? जवाब होता है-जल्द।
गुरूवार को पूर्व संसदीय सचिव और इसी क्षेत्र से दो बार विधायक रहे डा.विश्वनाथ मेघवाल भाजपा अध्यक्ष जालमसिंह भाटी के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। कुछ ऐसी ही बातें हुई। परिजनों ने यही सवाल किया। ऐसे में डा.विश्वनाथ ने अपनी ओर से अब तक किए गए प्रयास गिनाए। मौके पर से ही पुलिस अधीक्षक को फोन लगाया। आश्वस्त किया, जल्द गिरफ्तारी होगी।दूसरी ओर पुलिस इस मामले में फरार आरोपी दिनेश बिश्नोई पर ईनाम भी घोषित कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम नियमित मॉनीटरिंग भी कर रही है लेकिन अब तक दिनेश बिश्नोई हाथ नहीं आया।

Featured Posts

सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�

खाजूवाला गैंगरेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे देहात जिलाध�

विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कि

खाजूवाला गैंगरेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे देहात जिलाध�

खाजूवाला नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार के निलम्बन पर रोक,सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब।

खाजूवाला गैंगरेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे देहात जिलाध�

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुक्रवार से होगी प्रारम्भ प्रभारी मंत्री कटारिया हर्षो

खाजूवाला गैंगरेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे देहात जिलाध�
Join Whatsapp