खाजूवाला गैंगरेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी व खाजूवाला पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल।
खाजूवाला गैंगरेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी व खाजूवाला पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल।
दलीप नोखवाल,खाजूवाला।गुरुवार को पूर्व विधायक व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल पीड़िता के घर पहुंचे, परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया, परिवार की महिलाओं से भी मिलकर ढाढस बंधाया,मौके पर से ही पूर्व विधायक ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को फोन लगाया। आश्वस्त किया, जल्द ही गिरफ्तारी होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा की भाजपा लाश पर कभी नही राजनीति नही करती, भाजपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और खड़ी मिलेगी ,मुख्य आरोपी नही पकड़ा तो भारतीय जनता पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी, जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने पीड़ित परिवार को एक लाख की आर्थिक सहायता दी, इस दौरान भाजपा के अनेक पदाधिकारी भी साथ में मौजूद रहे।
खाजूवाला गैंग-रेप, मर्डर मामले में पीड़ित परिवार के घर हर दिन नेताओं से लेकर आयोग के सदस्य तक पहुंच रहे हैं लेकिन परिवार के सदस्यों का सबसे एक ही सवाल है, 10 दिन हो गए मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ। इस परिवार से मिलने कई दिन बाद राज्य के मंत्री गोविंदराम मेघवाल पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी यहां पहुंचकर संवेदना जताई।
रालोपा सुप्रीमों सांसद हनुमान बेनीवाल भी पीड़िता परिवार के घर पहुंचे और एक लाख रूपए सहायता दी। अनुसूचित आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्यों सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी इस घर का फेरा लगा रहे हैं। पीड़ित परिवार पूछता हैं, साब 10 दिन हो गए। मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई अब तक फरार है। कब गिरफ्तार होगा? जवाब होता है-जल्द।
वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले में फरार आरोपी दिनेश बिश्नोई पर ईनाम भी घोषित कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम नियमित मॉनीटरिंग भी कर रही है लेकिन अब तक दिनेश बिश्नोई हाथ नहीं आया।