5 Apr 2025, Sat
Breaking

खाजूवाला क्षेत्र के दौरे पर रहे केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की

खाजूवाला क्षेत्र के दौरे पर रहे केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत,
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की

बीकानेर।केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने खाजूवाला विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी । इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। गहलोत ने कहा कि गरीब, वंचित, किसान , मजदूर, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध तरीके से काम कर रही है। सरकार की प्राथमिकताओं में महंगाई पर प्रभावी राहत देने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार देना शामिल हैं। प्रदेश के विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े और लाभ प्राप्त करें। गहलोत ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की ।