खाजूवाला बिश्नोई धर्मशाला में भाजपा के नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम गोदारा का हुआ स्वागत।
खाजूवाला बिश्नोई धर्मशाला में भाजपा के नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम गोदारा का हुआ स्वागत।
दलीप नोखवाल।खाजूवाला,भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम गोदारा व कार्यकारणी के पदाधिकारियों का बिश्नोई धर्मशाला में किया जोरदार स्वागत नवनियुक्त भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम गोदारा ने कहा भाजपा में कार्यकर्ताओं की इज्जत है और पार्टी में एक साधारण कार्य करने वाले कार्यकर्ता को मण्डल अध्यक्ष बनाया गया में इस लिये में शीर्ष नेतृत्व व जिला नेतृत्व का हार्दिक आभार प्रकट करता हु ओर आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सब भाजपा को विजय बनाएंगे पार्टी ने हम पर विश्वास किया है हम सब मिलकर कार्य करंगे ओर इस नाकाम कोंग्रेस सरकार को राजस्थान राज्य से 2023 उखाड़ फेंकेंगे ओर केंद्र में 2024 में फिर से लगातार तीसरी बार मोदी नेतृत्व में सरकार बनाएंगे
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ द्वारा थाना वाले चोरहे बिकानेर रोड पर मण्डल अध्यक्ष के खाजूवाला अध्यक्ष बनने के प्रथम बार पहुचने पर पटाखे छोडकर व फूलमालाओं से ओर सभी को मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया
कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष थान सिंह भाटी सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी नगरपालिका चेयरमैन अशोक फोजी,लाजपत बिश्नोई, कमलेश बिश्नोई,
ओमप्रकाश पारीक, कुंदनसिंह राठौड़,
प्रहलाद तिवाड़ी, धर्मपाल डारा, सरदूल सिंह धारीवाल, दलीप जलन्दरा राकेश सहोत्रा, रणजीत मजोका, सदीक सहु, प्रशांत बिश्नोई, एडवोकेट भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह गुलुवाली, पूर्व सरपंच जितेंद्र थापन, राजेश सुथार, सतपाल मेघवाल, अमित ज्याणी, प्रभु नाई,साबर सिंह ,चेना राम गोदारा ,बबलू खुराना प्रकाश गोदारा, पवन भादू, रणवीर भांभू, इंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह कालूवाला,मोहनसिंह,
कृष्ण गिला व कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व सरपंच राजेन्द्र बेनीवाल दो कालुवाला ने किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन राजेन्द्र बेनीवाल ने किया