अनूपगढ़ में शामिल करने के बजाय खाजूवाला को ही जिला बनाया जाए-जेपी बागड़वा

अनूपगढ़ में शामिल करने के बजाय खाजूवाला को ही जिला बनाया जाए-जेपी बागड़वा

दलीप नोखवाल। खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले का हिस्सा बनाने को लेकर कृषि मंडी के पूर्व चेयरमैन व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के जे. पी. बागड़वा ने कहा कि खाजूवाला को ही जिला बनाया जाए अन्यथा खाजूवाला को बीकानेर जिले में रहने दिया जाए। खाजूवाला क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। बागड़वा ने इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन दिया। मांग रखी की खाजूवाला को जिला बनाया जाए या खाजूवाला को अनूपगढ़ में शामिल नहीं किया जाए। क्योंकि अनूपगढ विधानसभा को नया जिला बनाया गया है। नये जिले अनूपगढ को बनाने के लिए जिन क्षेत्र का चयन किया है उसमे खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र की तहसील खाजूवाला का पूर्ण या आंशिक क्षेत्र को अनूपगढ जिले में मिलाया गया है। जिससे खाजूवाला तहसील के वांशिदो में भारी रोष है क्योकि खाजूवाला का जुडावा हमेशा ही जिला मुख्यालय बीकानेर से रहा है। खाजूवाला क्षेत्र का विकास जिला मुख्यालय बीकानेर मौजूद सरकारी कार्यालयो पर निर्भर करता है। इसलिए खाजूवाला की जनता अनूपगढ में शामिल नही होना चाहती है। सुख सुविधाये और विकास की दृष्टि से खाजूवाला का बीकानेर जिले में जुडे रहना ही हितकारी है।
बीकानेर संभाग स्तर के समस्त कार्य करने के लिए खाजूवाला की आवाम को बीकानेर आना होगा। इसी तरह स्वास्थ्य सेवाओ में भी बीकानेर संभाग का सबसे बडा हॉस्पीटल बीकानेर में है। इसी तरह राजस्थान का शिक्षा निदेशालय भी बीकानेर में है। बीकानेर मेडिकल कॉलेज व महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के साथ साथ इसी तरह की अनेक सुविधायें केवल मात्र बीकानेर में मौजूद है। अनूपगढ में वर्तमान में किसी तरह का कोई सुविधायें उपलब्ध नही है। अनूपगढ में सुविधायें व सरकारी कार्यालयो का निर्माण होने में वर्षो के वर्ष लग जायेंगें जिससे खाजूवाला क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हो जायेगा व खाजूवाला क्षेत्र के विकास की गति 20 वर्ष पिछे चली जायेगी व खाजूवाला विकास की मुख्यधारा से पूर्णतयाः हट जायेगा। इसलिए खाजूवाला क्षेत्र को बीकानेर में ही रहने दिया जावे।

Featured Posts

सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�

अनूपगढ़ में शामिल करने के बजाय खाजूवाला को ही जिला बनाया जाए-जेपी बागड़वा

विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कि

अनूपगढ़ में शामिल करने के बजाय खाजूवाला को ही जिला बनाया जाए-जेपी बागड़वा

खाजूवाला नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार के निलम्बन पर रोक,सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब।

अनूपगढ़ में शामिल करने के बजाय खाजूवाला को ही जिला बनाया जाए-जेपी बागड़वा

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुक्रवार से होगी प्रारम्भ प्रभारी मंत्री कटारिया हर्षो

अनूपगढ़ में शामिल करने के बजाय खाजूवाला को ही जिला बनाया जाए-जेपी बागड़वा
Join Whatsapp