बीएसएफ: ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत सभी सुरक्षा बलों के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
(ब्यूरो खाजूवाला)
खाजूवाला।मिट्टी न केवल भोजन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारे देश की विरासत और सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है। मिट्टी से हमारा रिश्ता सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि भावनात्मक भी है। यह हमारे देश की विविधता, एकता और समृद्धि का प्रतीक है। भारत माता की रक्षा एवं संरक्षण करना हम सभी का परम कर्तव्य है। यह बातें 114 वीं बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट महेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में आए ग्रामीणों व बच्चों को कही। ‘मेरी माटी मेरा देश’ आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में सीमा सुरक्षा बल ने शुक्रवार को सीमा दर्शन परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित कर सीमा चौकियों (सरहद) व शहीदों के घरों से लाई मिट्टी के कलश को बटालियन के कमांडेंट महेंद्र सिंह अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों,बच्चों द्वारा खाजूवाला नगरपालिका के चेयरमैन अशोक कुमार को सौंपा।
114 वीं बटालियन के जवानों ने अपने जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में स्थानीय लोगों, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर मेरी माटी मेरा देश और आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के पौधे भी लगाए।
इसके अलावा 114 वीं बटालियन व नेहरू युवा केंद्र बीकानेर के तत्वाधान में जवानों व बच्चों ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया।
इन कार्यक्रमों में शहीदों के बलिदान को याद किया गया और उनके लिए देशभक्ति के गीत गाए गए। कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा वहां आए लोगों को तस्करी, मानव तस्करी, बाल विवाह और सामाजिक कुरीतियों के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत पर भी जोर दिया गया।
नगरपालिका चेयरमैन अशोक कुमार ने बीएसएफ के प्रति आभार जताया व ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बीएसएफ के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी बीएसएफ से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया।
114 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह ने बताया कि बीएसएफ समय-समय पर सीमावर्ती इलाकों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। ”मेरी माटी, मेरा देश” थीम के संबंध में उन्होंने कहा कि मिट्टी हमारे देश का मूल स्रोत है, जो हमारे जीवन और सांस्कृतिक विरासत की भव्यता को दर्शाती है। इसलिए हमें अपनी मिट्टी की रक्षा का संकल्प लेना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में बैजनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट के हरिकृष्ण अग्रवाल, खाजूवाला पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा, पंचायत समिति के डायरेक्टर दलीप जालंधरा, नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनील माहर, जगदंबा पीजी महाविद्यालय के रतन सिंह कच्छावा सहित सैकड़ो लोग जवान मौजूद रहे।