4 Apr 2025, Fri
Breaking

दंतौर थाना क्षेत्र में अवैध जिप्सम खनन करने वालों पर डीएसटी की कार्यवाही।

दंतौर थाना क्षेत्र में अवैध जिप्सम खनन करने वालों पर डीएसटी की कार्यवाही।

( Zee update Jaipur ) बीकानेर जिले के खाजूवाला वृत में दंतौर थाना क्षेत्र के कुम्हारवाला डेर में अवैध जिप्सम खनन के खिलाफ एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में कार्रवाई की गई।
बीकानेर DST टीम व दंतौर पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही
डीएसटी प्रभारी कुलदीप सिंह चारण के नेतृत्व में खनन माफियाओं को दरदबोचा गया जिसमे
4 जेसीबी मशीन, 1 ट्रैक्टर ट्रॉली व 1 डंपर ट्रक जब्त किए गए।
अवैध खनन करते कुल 6 जनों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है।
ग्राम पंचायत बल्लर नजदीक स्थित कुम्हारवाला डेर में यह कार्यवाही की गई। थाना दंतौर की पुलिस व डीएसटी के पुलिसकर्मी कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे।