75वां गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्वक मनाया गया कमांडेंट महेंद्र सिंह ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण
75वां गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्वक मनाया गया
कमांडेंट महेंद्र सिंह ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण
उत्लेखनीय सेवाएं देने वाली 135 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
Zee update Jaipur
दलीप नोखवाल(खाजूवाला) 75 वां गणतंत्र दिवस शक्ति प्रदर्शन परेड स्थल ग्राउंड बीएसएफ में समारोह पूर्वक मनाया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् समारोह में मुख्य अतिथि खाजूवाला विधायक डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल व 114 वीं बटालियन के कमांडेंट महेंद्र सिंह ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
समारोह में मुख्य अतिथि खाजूवाला विधायक डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल ने 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा संविधान विश्व का श्रेष्ठतम संविधान है। इस संविधान को हम देशवासियों ने स्वयं अपने ऊपर लागू किया है, आज का यह दिन आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों को नमन करते हुए नए संकल्प लेने का है।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग जाति और धर्म ,भाषाओं के बावजूद अपनी सामाजिक समरसता और सौहार्द के लिए हमारा देश पूरी दुनिया के सामने अनेकता में एकता की अनूठी मिसाल है। भारत ने अपने गणतंत्र और लोकतंत्र को मजबूत बना कर दुनिया के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। वर्तमान में भारत बदल रहा है, विकास के नए पायदान हासिल किये जा रहे हैं। पूरा विश्व आज भारत की और बड़ी उम्मीदों से देख रहा है। राष्ट्र निर्माता किसानों, मजदूरों और जवानों के प्रति आभार प्रकट करते हुए मेघवाल ने कहा कि आने वाले समय में हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की सुविधाएं दूर दराज तक पहुंचाई जा रही है। आज विकास से कोई क्षेत्र अछूता नहीं है। रेगिस्तान के इस इलाके में भी गांव- गांव, ढाणी- ढाणी तक सड़कें पहुंची हैं। जल जीवन मिशन से पानी पहुंचाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि युवा शक्ति भारत की सबसे बड़ी ताकत है। भारत के डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिकों का लोगों का लोहा पूरी दुनिया मानती है। आज का युवा मेहनतकश है। वह नए सपने देखता है और उन सपनों को पूरा करने में पूरी निष्ठा और लगन से काम करता है। संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए मेघवाल ने कहा कि युवा राष्ट्र के प्रति अपनी कर्तव्यपरायणता रखते हुए नशे से दूर रहें और नए दौर की आवश्यकताओं के अनुरूप काम करते हुए भारत के लोकतंत्र को नई बुलंदियों तक ले जाने का प्रण लें।
मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सेवाएं देने वाली 135 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा भारतीयम का प्रदर्शन किया गया तथा बीएसएफ जवानों व स्कूली छात्र छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा शहीद परिवारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, विशिष्ट अतिथि 114वीं सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट महेंद्र सिंह, खाजूवाला एसडीएम श्योराम, बीडीओ संत कुमार मीणा, सीओ विनोद कुमार, सीआई रामप्रताप वर्मा, नायब तहसीलदार सपना सोनी, पंचायत समिति खाजूवाला प्रधान ममता धर्मपाल बिरड़ा, नगरपालिका चेयरमैन अशोक फोजी व सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी के अलावा बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रताप भानू भाकर, डिप्टी कमाडेंट विनोद बड़सरा,अजयवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 75वां गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्वक मनाया गया तथा खाजूवाला नगरपालिका चेयरमैन अशोक फोजी व नगरपालिका ईओ संत कुमार मीणा द्वारा शक्ति परेड स्थल बीएसएफ को बड़ी स्जावत के साथ तैयार करवाया गया।कार्यक्रम का संचालन 114 बटालियन के सूबेदार मेजर नरेंद्र सिंह,अरुणा गुलगुलिया, रामनिवास बागड़िया ने किया।