खाजूवाला पुलिस ने 105 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित एक आरोप को किया गिरफ्तार।
Zee update Bikaner खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने अवैध हथकङ शराब बनाने की एक मिनी फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 105 लीटर हथकङ शराब के साथ करीब 250 लीटर कच्ची शराब लाहन को नष्ट किया। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया हैं।थानाधिकारी राम प्रताप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि खाजूवाला थाना क्षेत्र के 5केएलडी में अवैध हथकङ शराब तैयार की जा रही है। जिस पर एएसआई जेठाराम, कांस्टेबल संदीप व महावीर मौके पर पहुंचे ओर मौके पर देखा की हथकङ शराब तैयार की जा रही थी। ऐसे में पुलिस ने मौके से 105 लीटर हथकङ शराब व 250 लीटर कच्ची शराब लाहन के साथ शराब तैयार करने का पूरा सामान जप्त कर लिया। पुलिस टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए 5केएलडी निवासी 47 वर्षीय अमर सिंह रायसिख को गिरफ्तार किया हैं।
आरोपी से पुछताछ की जा रही है।